राघवेन्द्र प्रताप सिंह: रूस के उत्तरी काकेशस क्षेत्र दागिस्तान में आतंकियों ने हाल ही को एक सिनेगॉग, दो चर्च और एक पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया है और इन हमलों में छह पुलिस अधिकारियों और एक पादरी समेत कम से कम 9 लोग मारे गए हैं और 25 लोग घायल हो गए हैं। रूसी अधिकारियों ने आतंकी हमलों की जांच शुरू कर दी है। सिनेगॉग और चर्च डर्बेंट में स्थित हैं, जो मुस्लिम उत्तरी काकेशस क्षेत्र में प्राचीन यहूदी समुदाय का गढ़ है। दागिस्तान गणराज्य के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘कुछ अज्ञात लोगों ने सामाजिक स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास किया। दागिस्तान के पुलिस अधिकारियों ने उनका रास्ता रोका। हमले के बाद संदिग्ध एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए और पुलिस फिलहाल उनकी तलाश कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमलावरों पर भी गोलियां चलाई।
TASS ने दागिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया कि मखाचकाला के एक चर्च में गोलीबारी के दौरान 19 लोगों ने सुरक्षा के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया, जिसमें कम से कम एक हमलावर मारा गया। इस बीच, डरबेंट में एक आराधनालय में आग लगा दी गई। मेलिकोव ने कहा कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और एक ऑपरेशनल मुख्यालय बनाया गया है तथा जवाबी ऑपरेशन “इंटरसेप्शन” की योजना पर काम किया जा रहा है। दागिस्तान के दो शहरों डरबेंट और मखचकाला में हुए इस आतंकी हमले के बाद सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया हैं ।
फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ाया
हमले के बाद दागिस्तान में आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि फिदायीन हमलावर कार में बैठा था। अचानक कार में विस्फोट हुआ। जानकारों की मानें तो दागिस्तान में जिस तरीके का और जिस बड़े पैमाने पर आतंकी ऑपरेशन हुआ है, इससे लगता ये है कि दागिस्तान में जो आतंकी संगठन हैं, उसे कहीं न कहीं बाहर से जरूर कोई सपोर्ट मिला होगा।
डर्बेंट दागिस्तान का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण शहर
रूस में यहूदियों के जिस प्रार्थना स्थल और चर्च पर हमला हुआ, दोनों दागिस्तान के डर्बेंट शहर में स्थित हैं। डर्बेंट मुस्लिम बहुल साउथ कॉकेशस का इलाका है। डर्बेंट दागिस्तान का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण शहर है और कैस्पियन सागर पर स्थित है। यहां यहूदी समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं। आतंकियों ने दागिस्तान की राजधानी मखचकाला में पुलिस चौकी पर भी हमला बोला।