कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, 29 मईः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सातवें और आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में बुधवार को ताबड़तोड़ चार रैली और एक रोड शो किया। बुधवार को उनकी पहली रैली कुशीनगर के हाटा में हुई। उन्होंने सलेमपुर, बांसगांव व गोरखपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए भी रैली कर ईवीएम में फिर से कमल के फूल वाला बटन दबाने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री ने एक तरफ केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में हुए विकास के कार्यों को गिनाया। बोले कि जनता की खुशहाली के लिए हमारे अंदर जूझने का जज्बा है। वहीं सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी को योगी ने खूब धोया। वहीं भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में आए मतदाताओं को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि समग्र विकास कराकर जनता के पसीने का कर्ज चुकाएंगे।
कुशीनगर में एयरपोर्ट-मेडिकल कॉलेज, अब विश्वविद्यालय की भी रख रहे आधारशिला
सीएम योगी ने कुशीनगर से सांसद व भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय दुबे के पक्ष में हाटा में जनसभा की। सीएम ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस राम मंदिर के मार्ग में बाधा बनती थी पर जैसे ही केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुझे अवसर मिला, सारी बाधाएं दूर हुईं और अयोध्या में राम मंदिर बन गया। कमल को वोट देने वाले ताल ठोककर कहें कि राम मंदिर का निर्माण हमने किया है। जनता ही मोदी-योगी की ताकत है। जब आप कमल के फूल पर सांसद-विधायक चुनते हैं तो यही हमारी ताकत बनते हैं और उसी के बल पर विकास आता है। भीड़ देख गदगद सीएम ने कहा कि दुनिया वाले देखें कि यह लोकतंत्र का पर्व है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता डोल मेला निकालने का प्रयास करते थे तो सपा सरकार पूरे पडरौना वालों को बंद कर देती थी। सीएम ने कहा कि कुशीनगर सौभाग्यशाली हैं, क्योंकि यहां विश्वविद्यालय, एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज भी है। ऐसी उपलब्धि बहुत कम जनपदों के पास है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का नया केंद्र बना है। यहां के गन्ने की मिठास कुशीनगर को नई पहचान दिला रही है।
भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी है सपा और कांग्रेस
सीएम योगी ने देवरिया के भाटपार रानी में दूसरी जनसभा की। यहां सलेमपुर लोकसभा सीट से सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को उन्होंने फिर से जिताने की अपील की। बोले कि जैसे प्रदेश से माफिया का सफाया किया गया है, वैसे ही पूर्वांचल से इंसेफेलाइटिस को भी समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने सपा और कांग्रेस को भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली पार्टी बताया। कहा कि सपा माफिया परस्त है। यह अपराधियों को अपने गले का हार बनाती है। वहीं कांग्रेस अमेरिका की तरह देश में विरासत टैक्स लगाना चाहती है, यह टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है। सीएम ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए मोदी जी ने 10 साल अहर्निश प्रयास और तपस्या की है। सपा के समय भाटपार में दंगा करके हिन्दुओं की झोपड़ियों को जलाकर उन्हें बंद कर दिया गया था, तब मैं यहां आया था और उन्हें छुड़ाने का काम किया था। सात वर्ष से यूपी में भाजपा शासन है, लेकिन एक भी दंगा नहीं हुआ।
दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिली, अनर्थ ही हुआ
सीएम योगी ने भाजपा सांसद व प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में गोरखपुर के सहजनवां में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस, सपा समेत इंडी गठबंधन पर हमला जारी रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां मोदी जी के नेतृत्व में विकास, गरीब कल्याण, देश को आत्मनिर्भर-विकसित बनाने के लिए कार्य कर रही है, वहीं सपा और कांग्रेस भारत के विभाजन के लिए कुत्सित षड्यंत्र कर रही हैं। इनका घोषणा पत्र कहता है कि अवसर मिला तो ये पार्टियां देश के साथ धोखा और गद्दारी करेंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिली, अनर्थ ही हुआ है। कांग्रेस-सपा की मंशा पर्सनल लॉ लागू कर तालीबानी शासन लाना है। यह लोग तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू करना चाहते हैं। भाजपा देश को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान से ही चलाएगी। देश को शरीयत से नहीं चलने देंगे। सीएम ने कहा कि गोरखपुर और सहजनवा में भी नयेपन के दर्शन हो रहे हैं। सहजनवा में चारलेन की सड़कें, ओवरब्रिज, नई फैक्ट्रियां, स्टेडियम और गरीबों, श्रमिकों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय तो गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाना बन गया है।
पहले की सरकारें केवल परिवार के बारे में ही सोचती थीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौथी जनसभा कौड़ीराम में की। यहां बांसगांव से सांसद व भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान के पक्ष में वोट मांगा। सीएम ने कहा कि देश में 10 साल में व्यापक बदलाव हुए हैं। सरकारें पहले भी थीं, पैसा पहले भी था, देश और प्रदेश भी वही था, मगर तब विकास की सोच नहीं थी, केवल अपने परिवार के विकास की सोच ही हावी थी। मगर हमारे अंदर जनता की खुशहाली के लिए जूझने का जज्बा है। गीडा की तर्ज पर धुरियापार में भी नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिसके बाद पूरी दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के शुरू में मौसम ठीक था, मगर ये गर्मी बताती है कि बरसात अच्छी होगी और वोट भी अच्छे पड़ने वाले हैं। सीएम योगी ने कहा कि कनेक्टिविटी अच्छी हो चुकी है। आज कौड़ीराम से गोरखपुर 10 मिनट और वाराणसी दो घंटे की दूरी पर है। कांग्रेस के समय में धुरियापार में चीनी मिल लगी थी, जो एक दिन भी नहीं चली। आज वहां कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट लग गया है। हम गीडा के तर्ज पर नया क्षेत्र वहां विकसित करने जा रहे हैं। सीमेंट फैक्ट्री भी लगाने जा रहे हैं। गोरखपुर के दक्षिणांचल के लोगों ने 100 साल पहले सिंगापुर, लाओस और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में जाकर काम किया। अब आपको बाहर नहीं जाना होगा, बल्कि दुनिया यहां नौकरी मांगने आएगी।