नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में दिनभर समाज के तमाम वर्गों से मुलाकात करेंगे। भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। भाजपा अध्यक्ष नड्डा इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार नड्डा आज सुबह सबसे पहले 10ः30 बजे वाराणसी में कालभैरव मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके 25 मिनट बाद नड्डा काशी विश्वनाथधाम मंदिर के दर्शन करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद भाजपा नेता नड्डा लक्सा पहुंचेंगे। लक्सा के मारवाड़ी समाज भवन में सुबह 11ः30 बजे विद्वत बैठक में हिस्सा लेंगे। शाम को भाजपा ने चौकाघाट में बुनकर कारीगर सम्मेलन आहूत किया है। नड्डा शाम पांच बजे बुनकरों को संबोधित करेंगे। नड्डा शाम 6ः10 बजे होने वाले प्रभावी मतदाता सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन कबीर चौरा स्थित सरोज पैलेस में होगा।