पांचवें चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक औसत 57.98 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में प्रदेश के 14 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों में जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे तक औसतन 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें संपूर्ण डाटा आने के बाद बदलाव संभव है। उन्होंने बताया कि जनपदों से प्राप्त डाटा के अनुसार सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में 67.10 प्रतिशत और सबसे कम मतदान गोण्डा में 51.64 प्रतिशत हुआ है। इसके अलावा मोहनलालगंज में 62.72, लखनऊ में 52.23, रायबरेली में 58.04, अमेठी में 54.40, जालौन में 56.15, झांसी में 63.70, हमीरपुर में 60.56, बांदा में 59.64, फतेहपुर में 57.05, कौशाम्बी में 52.79, फैजाबाद में 59.10 और कैसरगंज में 55.68 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा के उपचुनाव में 52.45 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 2019 में इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में भी कुल 58.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि इस बार ललितपुर के तीन बूथ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्थानीय लोगों द्वारा किए गए प्रयासों के चलते शत प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय के 7वें तल स्थित सभाकक्ष में प्रेसवार्ता कर बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 14,984 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अतिरिक्त 4,199 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी। पांचवें चरण के पोस्टल बैलेट मतदान के लिए योग्य श्रेणियां (85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवाएं तथा मतदान कार्मिक) में 21,907 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने के लिए स्वयं या अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था। इस श्रेणी के योग्य मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है। इसके अतिरिक्त कुल 32,250 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट जारी किया गया। 29,005 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 14 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त 2,416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3,619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया। मतदान के दौरान करीब 250 शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया। चुनाव में सभी 28,688 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहां कहीं भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, वहॉं तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है।

जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मॉक पोल के दौरान कुल 167 बैलट यूनिट (बीयू), 268 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 349 वीवीपैट बदले गए एवं मतदान प्रारम्भ होने के बाद सायं 06 बजे तक कुल 67 बीयू, 67 सीयू एवं 238 वीवीपैट बदले गए। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पूर्व में मॉकपोल के दौरान 06 बीयू, 02 सीयू तथा 11 वीवीपैट बदले गए। मतदान प्रारम्भ होने के बाद सायं 06 बजे तक कोई बीयू, सीयू, वीवीपैट बदले नहीं गए। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है। चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com