माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए सपा को दे दीजिये अगले 25 वर्ष की स्वतंत्रता: सीएम योगी

प्रयागराज: गरीब की मौत पर समाजवादी पार्टी की संवेदनाएं मर जाती हैं क्योंकि इनकी संवेदनाएं तो गुंडों और माफिया के लिये होती है। प्रयागराज में पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाले राजू पाल की हत्या कर दी जाती है और समाजवादी पार्टी बेशर्मी से इन माफियाओं को अपने गले का हार बना लेती है। यही इनकी फितरत है। इन्हाेंने राम भक्त और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर संवेदना के एक भी शब्द व्यक्त नहीं किये। वहीं माफिया की मौत पर मातम मनाने उसके घर जाते हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी से बोलिए कि इन्हे आपने अगले 25 वर्ष के लिए दुर्दांत माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए स्वतंत्रता दे दी है। अगले 25 वर्ष तक इनकी राजनीति से छुट्टी कर दीजिये। दो लड़कों की जोड़ी फूलपुर आई थी, लेकिन पब्लिक ही नहीं थी। ऐसे में बैरन वापस चले गये हैं क्योंकि जनता जनार्दन इनकी मंशा को अच्छी तरह जान गयी है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज के करछना में इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के पक्ष में वोट की अपील की।

इंडी गठबंधन आरक्षण और संविधान को लेकर बोलती है तरह-तरह का झूठ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन झूठ बोलने की मशीन है क्योंकि यह कभी संविधान तो कभी आरक्षण को लेकर तरह-तरह का झूठ बोलते हैं। यह अपने झूठ से जनता जनार्दन को बरगलाना चाहते हैं, लेकिन जनता इनका झूठ समझ गयी है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में अगला वर्ष महाकुंभ का है। ऐसे में पूरी दुनिया में प्रयागराज छा जाएगा। इससे पहले वर्ष 2019 में भव्य और दिव्य कुंभ हुआ था। इसके लिये दिव्य और भव्य महाकुंभ करना होगा। ऐसे में बीजेपी के प्रत्याशी को जिताना जरूरी है। आज हमारा प्रयागराज स्मार्ट सिटी बना गया है, यहां पुलिस कमिश्नरेट भी बन गया है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पूरा भारत बदल गया है। वहीं प्रयागराज भी विकास के पक्ष पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महाकुंभ से पहले दिल्ली को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आपने वर्ष 2014 से पहले और बाद का भारत देखा है। इन दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नये शिखर पर पहुंच गया है। आज देश में कहीं पटाखा भी जोर से फट जाता है तो सबसे पहले पाकिस्तान सफाई देता है क्योंकि वह जानता है कि अगर सफाई नहीं दी तो अगले पल अस्तित्व नहीं रहेगा। आज पाकिस्तान अपने वजूद को बचाने के लिए इधर-उधर फिर रहा है। वह अपने काले कारनामों की सजा भुगत रहा है। ऐसे में जो लोग पाकिस्तान का राग गलाप रहे हैं, उसने कह दीजिये वह वहीं जाकर रहें। आज पाकिस्तान में एक किलो आटे के लिए मारपीट हो रही है और नये भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है।

आतंकियों को आमंत्रित करने में व्यस्त रहते थे कांग्रेस और सपा के लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और सपा के पास विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट धाम समेत अन्य धामों की सुध लेने की फुर्सत नहीं है क्योंकि यह लोग पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने और आतंकवादियों को आमंत्रित करने में ही व्यस्त रहते है। इस बात की गवाही इनका मेनिफेस्टो देता है, जिसमें विरासत टैक्स यानी औरंगजेब का जजिया कर लगाने की बात कही गई है। इसे हम कतई स्वीकार नहीं करेंगे। बीजेपी की सरकार गरीब, किसान, व्यापारी की सरकार है। इसी के तहत प्रयागराज में माफिया की जमीन पर मकान बनाकर गरीबों को दिये गये हैं और आगे भी दिये जाएंगे। कभी लाेगों की सरेराह हत्या करने वाले माफिया आज बुलडोजर से डरते हैं। यह उनके लिये भय का प्रतीक बन गया है क्योंकि यह बुलडोजर अतिक्रमण हटाते हुए कब उनकी छापी को रौंदते हुए आगे बढ़ जाएगा उन्हे पता ही नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज वासियों से अपील की कि प्रयागराज को देश की सुंदरतम नगरी स्थापित करके दिव्य और भव्य महाकुंभ मनाने के लिए बीजेपी को जीताना जरुरी है।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, प्रयागराज की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीके सिंह, विधायक पीयुष रंजन निषाद, राजमणि कौल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सीपी रवि आदि उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com