हमारे लिए देश सर्वोपरि, विकसित भारत की संकल्पना में बाधा बनी सत्ता तो ठुकरा देंगे: सीएम योगी

मालेगांव कैंप (महाराष्ट्र), 18 मई: कांग्रेस और इंडी गठबंधन के पास देश के विकास को लेकर न तो कोई विजन है और न ही मिशन। यह लोग केवल किसी भी तरह सत्ता हासिल करना चाहते हैं। यह केवल देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहते हैं। हमारे लिये देश सर्वोपरि है। हम राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देंगे। हमारी सरकार देश के विकास और विकसित भारत की संकल्पना में अगर कभी बाधित बनेगी तो हम सत्ता को ठुकरा देंगे। हम पहले विकसित भारत के निर्माण में आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस व इंडी गठबंधन के लोग किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं, जिसे हमें स्वीकार नहीं करना चाहिये। उनके पास सिर्फ आप लोगों को गुमराह करने और झूठ का अस्त्र बचा है, लेकिन हमें गुमराह नहीं होना है। हमें तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपने के साथ ही एनडीए को भारी मतों से जिताकर इतिहास बनाना है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराष्ट्र के मालेगांव कैंप में धुले लोकसभा क्षेत्र के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने सांसद व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुभाष भामरे के पक्ष में वोट की अपील की।

कांग्रेस का विरासत टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर उस पर टैक्स लगाना चाहते हैं। कांग्रेस का विरासत टैक्स आैरंगजेब का जजिया कर है। इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें कांग्रेस को सिरे से खारिज करना है। सीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन के एक प्रत्याशी के लिये मुंबई ब्लास्ट का दोषी इकबाल मूसा वोट मांगते हुए दिखायी दे रहा है, क्या इसे आप स्वीकार करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र पर नजर डालें तो वह मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो है। इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण पर सेंध की बात है। इसके जरिये यह लोग मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। बाबा साहेब हमेशा धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे। यह उनका अपमान कर रहे हैं। यह लोग अल्पसंख्यकों को गौ मांस खाने की छूट देना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में एक भी स्लाटर हाउस नहीं है। कांग्रेस पर हमलावर सीएम ने कहा कि अब महात्मा गांधी, सरदार पटेल और लोकमान्य तिलक के नेतृत्व वाली कांग्रेस नहीं है, बल्कि यह सोनिया और राहुल गांधी वाली कांग्रेस है। यही वजह है कि इस परिवर्तित कांग्रेस के लिए देश मायने नहीं रखता है, इन्हें तो सिर्फ सत्ता दिखती है। यह लोग कंगाल पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। खाते तो हिंन्दुस्तान का है, लेकिन गाते पाकिस्तान के लिये हैं। इन्हें वहीं जाकर भूखों मरना चाहिये।

राम मंदिर को धुलवाने की बात कहने वालों को जनता किसी लायक नहीं छोड़ेगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने 500 वर्ष बाद अयोध्या में भव्य मंदिर बनाकर रामलला को विराजमान कर दिया है। कांग्रेस के लोग कहते थे कि अगर अयोध्या को लेकर हिंदू पक्ष में फैसला आएगा तो दंगे होंगे, खून की नदियां बहेंगी और भारत पर हमला हो जाएगा। शायद यह लोग भूल गये कि यह नया भारत है। यह बोलता नहीं है, करके दिखाता है। हमने अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाकर दिखा दिया है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो राम मंदिर को धुलवाएंगे। इन्हें मालूम नहीं कि जनता इन्हें इस लायक छोड़ेगी ही नहीं कि यह अयोध्या पहुंच सकें। उन्हाेंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भारत के 140 करोड़ लोगों की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े 6 करोड़ मुस्लिम आबादी है, लेकिन पिछले सात वर्षों में एक भी कर्फ्यू-दंगा नहीं हुआ है। प्रदेश में जहां-जहां बड़े-बड़े माइक लगे थे, सब उतार कर रख दिये गये हैं। अब सड़क पर नमाज नहीं होती है। वहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पाले जितने भी दंगाई और बड़े-बड़े माफिया थे, आज उनकी राम नाम सत्य की यात्रा निकल चुकी है। कुछ लोग तो बोलते थे कि साहब हमें जेल डाल दीजिए, लेकिन मैंने कहा कि जेल नहीं तुम्हारी जगह जहन्नुम है और ऐसे माफिया को वहां पहुंचा दिया गया है। विकास की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का ऐसा जाल बिछाया है, जिसे दुनिया देखती रह जाती है।

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दादा साहेब भुसे, राज्यसभा सांसद अजीत, आमदार जयकुमार रावल, मंगेश चौहान, जिलाध्यक्ष मालेगांव नीलेश कचुवे, जिलाध्यक्ष गजेंद्र, बावन राव चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com