लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। पहले और दूसरे चरण में कम मत प्रतिशत को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं में वोट के प्रति जागरूकता अभियान को बढ़ाया है। इस वजह से तीसरे चरण में लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है। वहीं, गर्मी को देखते हुए बूथों और मतदान केंद्र में पानी के साथ छाया की व्यवस्था की गयी है।
01. 89 करोड़ मतदाता चुनेंगे अपना जनप्रतिनिधि
प्रदेश की 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सम्भल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बदायूं, आंवला, एटा और बरेली में सुबह सात बजे मतदान पड़ने शुरू हो गये हैं। इन लोकसभा सीटों में कुल 01 करोड़ 89 लाख 14 हजार 788 मतदाता है। इनमें 01 करोड़ 01 लाख 44 हजार 345 पुरुष, 87 लाख 69 हजार 696 महिला एवं 747 थर्ड जेण्डर मतदाता है। जो अपना प्रतिनिधि चुनेंगे।
चुनाव मैदान में सौ प्रत्याशी
मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 18-आगरा (सुरक्षित) (20 लाख 72 हजार 685) तथा सबसे कम मतदाता 22-एटा (17 लाख 524) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इन 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल सौ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 08 महिला प्रत्याशी हैं। तृतीय चरण में सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली एवं सबसे कम 07 प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।
मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात
कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 12339 मतदान केन्द्र हैं। उक्त मतदेय स्थलों में से 4390 क्रिटिकल हैं। मतदान केंद्र पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने तीन विशेष प्रेक्षक,10 सामान्य प्रेक्षक, छह पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4783 भारी वाहन, 5462 हल्के वाहन और 88420 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 25819 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 25819 बैलट यूनिट तथा 27597 वीवीपैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।
गर्मी और लू से बचने के लिए तैयारी पूरी
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान स्थलों पर मतदाताओं एवं मतदान कार्मिंकों को गर्मी व लू से बचाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर जहां तक मतदाताओं की कतार होगी, वहां तक छाया की व्यवस्था तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। मतदाताओं के लिए मतदेय स्थलों पर छाया के लिए अलग से टेंट लगाया गया है। साथ मतदेय स्थलों पर मेडिकल किट (ओआरएस पैकेट सहित) का प्रबन्ध किया गया है। इसके अलावा बूथों पर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिकल कर्मी की तैनाती की गयी है। जनपदों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके।