नई दिल्ली। विश्व हिंदी परिषद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिंदी एवं भारतीय भाषाओं के उत्थान के लिए किए गए भगीरथ प्रयासों के मद्देनजर इस बार के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का निर्णय किया है। यह जानकारी विश्व हिंदी परिषद के महासचिव डॉ. बिपिन कुमार ने यहां जारी विज्ञप्ति में दी है।
डॉ. कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री के समर्पित प्रयास के लिए विश्व हिंदी परिषद और उससे जुड़े लाखों भाषा प्रेमी बेहद प्रभावित और गौरवान्वित हैं। विश्व हिंदी परिषद हमेशा उनके इन महती कार्यों में पूर्ण ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है। विज्ञप्ति के अनुसार, भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का फैसला विश्व हिंदी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिया है। साथ ही परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पद्मभूषण आचार्य वाई लक्ष्मी प्रसाद से अनुरोध किया गया है कि वे आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें। आचार्य ने कार्यकारिणी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।