अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राणीप के निशाल स्कूल में आज सुबह 7.45 बजे मतदान किया। इससे चार मिनट पहले मतदान केन्द्र के बाहर खड़ी बालिका सिया पटेल को ऑटोग्राफ दिया। यह बच्ची उनका पोट्रेट लेकर खड़ी थी। प्रधानमंत्री ने पोट्रेट पर अपना हस्ताक्षर किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज हल्के मूड में नजर आए। उन्होंने केसरिया रंग की कोटी पहन रखी थी। मतदान करने के बाद वे प्रसन्न दिखे और बच्चों को हाथ हिलाकर उनके ऊपर अपना दुलार दिखाया। कुछ लोगों ने उनसे ऑटोग्राफ मांगे तो प्रधानमंत्री ने उन्हें भी ऑटोग्राफ दिए। प्रधानमंत्री मोदी को वोटिंग करते देखने के लिए सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। भारी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मतदान केन्द्र से थोड़ी दूरी काफिले के साथ आए अपने वाहन से बाहर आए। इसके बाद पैदल चलते हुए मतदान केन्द्र पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 7ः30 बजे राणीप के निशाल स्कूल पहुंच गए। इससे पहले यहां केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ चुके थे। वे प्रधानमंत्री के आने तक उनका इंतजार करते दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिन पहले सोमवार शाम को अहमदाबाद आ गए थे, रात्रि उन्होंने राजभवन में विश्राम किया था।