नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र और तेलंगाना के चुनावी पर रहेंगे। वो अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में चार जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल में प्रधानमंत्री मोदी के आज के चुनाव प्रचार कार्यक्रम को साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिन में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री की तीन जनसभा महाराष्ट्र में होंगी। 30 अप्रैल के चुनाव प्रचार का समापन तेलंगाना में होने वाली जनसभा से होगा। प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे। इसके बाद वो भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे प्रधानमंत्री लातूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र से तेलंगाना रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री शाम करीब 4ः30 बजे जहीराबाद में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच देश के 14 राज्यों में मतदान पूरा हो चुका है। अभी कई प्रदेशों में मतदान बाकी है। सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रचारक सात चरणों में पूर्ण वाले चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। मुहावरे की भाषा में बात करें तो सभी स्टार प्रचारक अपनी पार्टियों को जीत दिलाने के लिए रात-दिन एक कर रहे हैं।