नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज तीन राज्यों के चुनावी दौरे पर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक पहुंच रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प की पूर्ति के लिए जनसभा में जनता से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीयमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, केंद्रीयमंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 11 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में हेड पोस्ट आफिस से रबींद्र स्टेच्यू तक भाजपा के रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह दोपहर पौने एक बजे रायगंज लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों के जिताने की अपील करेंगे। शाह शाम 4ः30 बजे महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा अकोला क्रिकेट क्लब में होगी। वह शाम सात बजे कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे। यह रोड शो स्वामी विवेकानंद सर्कल शुरू होगा। इसका समापन फ्रांसिस स्कूल के पास होगा।