भोपाल । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को प्रदेशवासियों को भगवान महावीर की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने भगवान महावीर से सभी के सुख, समृद्धि और प्रसन्नता की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ” सत्य, अहिंसा, त्याग और तप के संदेश से विश्व को मानवता के कल्याण की दिशा प्रदान करने वाले भगवान महावीर जी की जयंती की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं। भगवान महावीर जी ने जीवदया और करूणा की प्रेरणा दी है, जो समाज को समानता और समरसता के साथ लोककल्याण के दायित्वों का मार्गदर्शन करती है। इस पावन अवसर पर भगवान महावीर जी से प्रार्थना है कि सभी पर आपकी कृपा बनी रहे, जीवन में सुख, समृद्धि और प्रसन्नता की वर्षा होती रहे।”