रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित 2014 मतदान केन्द्रों में होगा। मतदान के लिए ईव्हीएम व्हीव्हीपैट मशीनें इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए विशेष कक्षों में तैयार की जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने शनिवार को ईव्हीएम कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया।
कमीशनिंग के लिए तकनीकी अधिकारी तथा कर्मचारियों के दल विधानसभावार तैनात किए गए हैं। प्रत्येक ईव्हीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपैट को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जोड़कर उनमें मॉकपोल किया जा रहा है। बैलेट यूनिट के प्रत्येक बटन से मतदान करके बटन के सुचारू कार्य करने की जाँच की जा रही है। मशीनों का भलीभांति संचालन करने के बाद बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाकर उसकी सीलिंग की जा रही है। इसके बाद सभी तैयार मशीनें रिटर्निंग आफीसर की निगरानी में विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम में संधारित की जा रही हैं।
निरीक्षण के समय उपस्थित नगर निगम आयुक्त एवं सामग्री वितरण की नोडल अधिकारी संस्कृति जैन ने सामग्री वितरण के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामग्री वितरण के लिए विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सभी स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, सभी रिटर्निंग आफीसर, नोडल अधिकारी ईव्हीएम आदित्य सिंह, उपस्थित रहे। प्रेक्षकों ने एमसीएमसी सेंटर का किया निरीक्षण लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रीवा संसदीय क्षेत्र में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। प्रेक्षकों ने पेड न्यूज, इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया पर जारी विज्ञापनों की निगरानी एवं पेड न्यूज की जानकारी भेजने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों के प्रमाणन के बारे में अब तक दिए गए प्रमाणन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे प्रचार पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा उनके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किए जा रहे प्रचार को उनके निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने एमसीएमसी सेंटर में संधारित विभिन्न रजिस्टरों का भी अवलोकन किया तथा प्रिंट मीडिया में जारी विज्ञापनों को निर्धारित दर के अनुसार व्यय में शामिल किए जाने के संबंध में जानकारी ली।
प्रेक्षकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न निगरानी दलों द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है। जिले में एसएसटी दलों द्वारा 26 नाकों में चौबीसों घण्टे जाँच का कार्य किया जा रहा है। इस जाँच कार्य की मॉनीटरिंग कलेक्ट्रेट में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया तथा किए जा रहे मॉनीटरिंग कार्य के बारे में जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसएसटी दलों को तत्परता से कार्य करने के लिए निर्देशित करें तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनीटरिंग हो। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। जिन दलों द्वारा जाँच में लापरवाही पाई जाए उनके विरूद्ध कार्यवाही करें तथा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी इस कार्य की गंभीरता से मॉनीटरिंग करें। त्योंथर में एसएसटी दलों द्वारा जाँच कार्य में शिथिलता बरतने की बात सामने आने पर प्रेक्षकों ने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए कि त्योंथर में लगाए गए दलों को मुस्तैदी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाए तथा निर्वाचन संपन्न होने तक सभी दल पूरी तत्परता व मुस्तैदी से जाँच का कार्य करें।