सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सडक़ हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं| घटना के वक्त सभी पैदल मंदिर जा रहे थे| इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको कुचल दिया। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया। घटना सुबह करीब पांच बजे की है। जब एक ही परिवार के 6 सदस्य अष्टमी के अवसर पर पास के ही मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान कोलगवां थाने के तहत बतखर मोड़ के पास सतना से सिमरिया जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन सभी को कुचल दिया।
इस हादसे में दो बच्चों के अलावा दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। मरने वालों की पहचान चुन्नी देवी 65 वर्ष (दादी), रेणु 30 वर्ष (मां), शुभी 8 वर्ष ( बेटी), स्वराज 6 वर्ष (बेटा) के रुप में हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर हालचाल जाना। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद सतना विधायक शंकरलाल तिवारी मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे।