ब्रिटेन में पिछले पांच साल में धार्मिक हिंसा बढ़ी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ,ज्यादातर मामलों में मुस्लिम इस हिंसा का निशाना बने हैं। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स में 2017-18 में 94,098 आपराधिक मामले सामने आए।
ये आंकड़ा 2016-17 की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा हैं। इनमें धार्मिक हिंसा से जुड़े मामलों की संख्या 8336 थी, जो कि एक साल पहले की तुलना में 40 फीसद ज्यादा थी। एक साल पहले ऐसे मामलों की संख्या 5,949 थी। इन आंकड़ों के अनुसार, मुस्लिमों के साथ हिंसा के मामलों में करीब 52 फीसद की वृद्धि हुई है।
2016 में ब्रेक्जिट के पक्ष में यूरोपीय संघ (ईयू) की ओर से कराए गए जनमत संग्रह और ब्रिटेन में हुए आतंकवादी हमलों को धार्मिक हिंसा में बढ़ोतरी के कारण के रूप में देखा जा रहा है।