भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली को एसएसबी जवानों ने पकड़ा

बलरामपुर। जनपद के नेपाल सीमा कोयलाबास चौकी पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की नौवीं वाहिनी के जवानों ने भारतीय मुद्रा के साथ मोटर साइकिल सवार नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये को कस्टम विभाग के हवाले किया गया है।

सशस्त्र सीमा बल कोइलाबास चौकी के जवानों ने सोमवार रात्रि में रूटीन चेकिंग के दौरान 64 हजार रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ मोटर साईकिल सवार नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। सहायक कमांडेंट रवि वर्मा ने बताया कि नेपाली नागरिक पूछताछ में बरामद रुपये को लेकर कोई जानकारी नहीं दे सका। उसने अपना नाम चिंता बहादुर पुत्र लाल बहादुर निवासी सतभरिया, थाना लमही, जिला दांग नेपाल बताया है। पकड़े गये युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए नकदी व मोटरसाइकिल सहित कस्टम चौकी जरवा के हवाले कर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com