भोपाल। स्वतंत्रता सेनानी, पर्यावरणवादी व राजनीतिज्ञ आचार्य जेबी कृपलानी की आज मंगलवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें पुण्य स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा स्वतंत्रता सेनानी आचार्य जे.बी. कृपलानी जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मातृभूमि की स्वतंत्रता के साथ आपने सामाजिक विषमताओं से जनमानस के उद्धार के लिए विचारों की लौ प्रज्ज्वलित की और उन्नति का मार्ग दिखाया।