सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल ऐलन का निधन हो गया है, वह 65 साल के थे। ऐलन कैंसर से पीड़ित थे। बिल गेट्स और ऐलन बचपन के दोस्त थे और दोनों में मिलकर ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की नींव रखी थी।
ऐलन की कंपनी वल्कन इंक ने बयान जारी कर इस दुखद समाचार को सार्वजनिक किया। बयान में करते हुए बताया है कि सोमवार को ऐलन की मौत हो गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऐलन ने कहा था कि 2009 में उनको कैंसर (एनएच लिम्फोमा) हुआ था। इसका इलाज उन्होंने करा लिया था, लेकिन वह दोबारा उसके शिकार हो गए हैं।
ऐलन और गेट्स ने 1975 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की नींव रखी थी। माइक्रोसॉफ्ट के लिए 1980 का साल मील का पत्थर साबित हुआ, जब आईबीएम कॉर्प ने पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) के क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला लिया। ऐलन ने समुद्री हेल्थ, बेघर लोगों और अडवांस साइंटिफिक रिसर्च जैसे क्षेत्र में पिछले कुछ दशक के दौरान 2 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता राशि दी है।