फिल्म ‘शैतान’ ने रिलीज के पांचवें दिन किया शानदार कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान‘ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। काला जादू पर आधारित यह हॉरर थ्रिलर रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया था। वीकेंड पर भी ‘शैतान’ देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में उमड़े। फिल्म ने शनिवार और रविवार को जबरदस्त कमाई की। हालांकि, वीकडे में ‘शैतान‘ की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने अपना मेकिंग बजट रिकवर कर लिया है।

गुजराती फिल्म ‘वाश’ की हिंदी रीमेक ‘शैतान’ का ट्रेलर देखने के बाद से ही प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया है। फिल्म देखने के लिए दर्शक भी सिनेमाघरों में आ रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़ की कमाई कर दमदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 27.12 फीसदी की बढ़त के साथ 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया।

तीसरे दिन यानी रविवार को ‘शैतान’ ने 20.5 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही ‘शैतान’ ने रिलीज के महज तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। फिल्म ने पहले सोमवार को 7.25 करोड़ का बिजनेस किया। अब ‘शैतान’ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिलक की ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले मंगलवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह ‘शैतान’ का 5 दिन का कुल कलेक्शन 67.75 करोड़ रुपये हो गया है।

‘शैतान’ ने रिलीज के सिर्फ पांच दिनों में अपना बजट पार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘शैतान’ 60 से 65 करोड़ के बजट में बनाई गई है। ऐसे में फिल्म ने 67 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर फिल्म का मेकिंग बजट वसूल कर लिया है। अब फिल्म ने मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है। फिल्म की कमाई के आंकड़ों के मुताबिक ‘शैतान’ 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com