फरीदाबाद: महिलाओं व हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रपति को लिखा पत्र

फरीदाबाद। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं व हिन्दू परिवारों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर स्वर्गीय सुनीता अरोरा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम डी.सी. विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ट्रस्ट की चेयरपर्सन दीपांशी अरोड़ा ने लिखा है कि 47 दिन पहले ईडी के अधिकारियों पर हमला होने के बाद संदेशखाली की घटना सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में बच्चों व महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्वक व्यवहार, यौन उत्पीडन और मारपीट की अनेकों घटनाएं निकलकर सामने आ चुकी हैं। केवल पश्चिम बंगाल प्रशासन व पुलिस विभाग की नाकामी का ही यह नमूना नही है, इसमे धार्मिक व राजनीतिक मुददे भी खतरा बना हुआ है। स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से हो रहे इन अत्याचारों के खिलाफ पुलिस ने अभी तक कोई एफ.आई.आर भी दर्ज नहीं की है
दीपांशी अरोड़ा ने कहा कि आर्थिक राजनीतिक तथा धार्मिक मुद्दों में महिलाओं को साधन बनाना अपमानजनक और निंदाजनक है। हम इन सभी घटनाओं का विरोध करते हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि लोकतंत्र में हो रहे महिला एवं मानव अधिकारों के उल्लंघन पर तुरन्त कड़ी कार्यवाही की जाये। पश्चिम बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लागू हो तथा सभी पीडित महिलाओं, बच्चों व परिवारों को सुरक्षा एवमं आर्थिक सहायता तुरन्त प्रदान की जाये।।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com