गांव गांव, गली गली पहुँचा मोदी योगी सरकार की योजनाओं का लाभ : जावेद मलिक

अमरोहा: ग्राम बुरावली हसनपुर (अमरोहा ) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा गांव चलो अभियान के तहत ग्राम बुरावली में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चे के पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि पार्टी ने निकाय चुनाव मे मुस्लिमों पर भरोसा करके टिकट दिये थे उस पर अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों ने खरा उतारकर जीत हासिल की है। जावेद मलिक ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी महासंपर्क अभियान चलाकर जनता के बीच जाकर बताना कि केंद्र मे मोदी जी की सरकार के शानदार 9 वर्ष उपलब्धियों भरे 9 वर्ष, इन 9 वर्षों ने इस देश की तस्वीर बदलने का काम किया है। 2014 से पहले देश मे अराजकता का माहौल था आय दिन दंगे होते थे, डर का माहौल था भय का माहौल था।

लेकिन 2014 मे मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी मे हिम्मत नही हैं कोई दंगा कर दे या आतंकी घटना को अंजाम दे दे। उत्तर प्रदेश मे 2017 से पहले जंगलराज था 2017 के बाद योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब कानून का राज है। उत्तर प्रदेश जैसी कानून व्यवस्था कहीं नही है गुंडे अब खुद गले मे तख्ती डालकर थाने मे जाकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। प्रदेश मे अब सुकून का और अमन चैन का माहौल है। मोदी जी की सरकार के शानदार 9 वर्षों मे अल्पसंख्यक समाज का तीव्र गति के साथ विकास हुआ है मोदी जी ने किसी धर्म देखकर योजनाओं का लाभ नही दिया बल्कि उसी गरीबी देखकर योजनाओं का लाभ दिया है। मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास नारे को स्पष्ट किया है, मोदी योगी सरकार में पसमांदा मुसलमानो को सामाजिक, राजनितिक व आर्थिक लाभ पहुँचा है, मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वाश का नारा चरितार्थ हुआ है, जावेद मलिक ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को जिताने व मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, इस अवसर पर मोदी मित्र अभियान के सर्टिफिकेट का वितरण भी मुख्य अतिथि जावेद मलिक द्वारा किया गया

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मास्टर जावेद अली ने किया इस मौके पर उपस्थित उ.प्र.सरकार मदरसा बोर्ड सदस्य व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.इमरान अहमद, उपाध्यक्ष सगीर प्रधान, ने सरकार की योजनाओं को गिनाया इस मौके पर मेहराज अली, रफीक अहमद, अंसार अली, जाकिर प्रधान, रजिया प्रवीन, अभिनव कुमार, रूप किशोर, शारिक जिया, शान अली, राशिद मलिक, अरशद अली, लईक अहमद, अय्यूब मलिक, प्रधान फरमान जेहल, प्रधान शाहनवाज़ भांडोरा, आमिर सलीम, कय्यूम मलिक, मुजम्मिल,आकिल,शमीम अली समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com