बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के ललितपुर संस्करण में बिखरी स्थानीय संगीत व विरासत की छटा

लखनऊ, 28 जनवरी। बुंदेलखंड की कला और विरासत को प्रदर्शित करने वाले बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दूसरे चरण का रंगारंग शुभारंभ आज ललितपुर में किया गया I उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 16 दिनों तक चलने वाला बुंदेलखंड महोत्सव पहले चरण में 23 से 25 जनवरी तक झांसी में सांस्कृतिक, एतिहासिक और वॉटर स्पोर्ट्स व हॉट एयर बलून गतिविधियों से लोगों को रोमांचित करने के बाद महोत्सव अब अपने दूसरे चरण में 28 व 29 जनवरी को ललितपुर में लोगों को रोमांचित करने पहुंचा।

यहाँ देवगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हॉट एयर बलून, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रीन फायर क्रैकर्स शो, लेजर शो, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां और हेरिटेज वॉक सहित कई कार्यक्रम से लोगों को बुंदेलखंड में छिपे एतिहासिक व दर्शनीय स्थलों के साथ यहाँ के खान-पान और लोक गीत-संगीत से रूबरू कराएगा। 23 जनवरी से 18 फरवरी के बीच बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन बुंदेलखंड के 7 जिलों झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और बांदा में किया जा रहा है। महोत्सव में पर्यटकों को हैरिटेज वॉक, हॉट एयर बैलून, वॉटर स्पोर्ट्स और बांदा के कलिंजर दुर्ग में टेंट सिटी में जश्न मनाने का मौका मिलेगा।

बुंदेलखंड महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को यहां की समृद्ध विरासत व स्थापत्य कला को ऊंचाई से देखने का अनोखा अवसर मिला साथ ही मंदिर ग्राउंड परिसर में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षित योग गुरुओं की देख रेख में योगासन सीखने का मौका भी था। वहीं हेरिटेज वॉक में लोग देवगढ़ के दशावतार मंदिर की एतिहासिक विरासत के बारे में जान सकेंगे।

मनोरंजन और रोमांच का अद्भुत उत्सव बुंदेलखंड महोत्सव

ललितपुर महोत्सव में दोंनो दिन सुबह हॉट एयर बलूनिंग और योग के बाद दिन में हेरिटेज वॉक और बेतवा नदी के सुमेरा लेक में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आयोजन होगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में 28 जनवरी को देवगढ़ के तुवन मंदिर ग्राउंड में शाम 6:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें 28 जनवरी की शाम स्थानीय कलाकारों द्वारा बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध राई लोक नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति के साथ पार्श्व गायक सुमित भारद्वाज द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि 29 जनवरी को मयूर रास व ड्रीम नोट म्यूजिक बैंड अपनी मस्त धुनों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा बुंदेलखंडी लोक गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का समापन 18 फरवरी को बांदा जिले के कलिंजर फोर्ट मैदान में होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन भी सृजित होंगे। विकास को रफ्तार देने में पर्यटन की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com