लखनऊ : 75 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वोदय साहित्य द्वारा चारबाग स्टेशन परिसर में महात्मा गांधी और राष्ट्रीय एकता की थीम पर 32 वे गांधी पुस्तक मेला का उद्घाटन आज माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया उन्होंने गांधी पुस्तक मेला के अनूठे कलेक्शन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आयोजक नीरज अरोड़ा का यह प्रयास समाज को बेहतर दिशा दे रहा है। मंडल रेल प्रबंधक सचिन्द्र मोहन शर्मा जी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता पर आधारित इस पुस्तक मेला से सभी पाठक लाभान्वित होएंगे। प्रोफेसर डॉ सौरभ मालवीय ने बताया कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों सत्य प्रेम करुणा के मार्ग पर चल कर ही राम राज्य की स्थापना की जा सकती है।
संयोजक नीरज अरोड़ा ने बताया कि 12 फरवरी तक चलने वाले उक्त पुस्तक मेला में महात्मा गांधी सहित अनेक महापुरुषों का साहित्य , राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति साहित्य, के साथ हिंदी साहित्य, अध्यात्मिक और प्रेरक साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा। इस पुस्तक मेला का मुख्य उद्देश्य श्रेष्ठ भारतीय साहित्य के माध्यम से समाज में नैतिक और सामाजिक मूल्यों का संवर्धन करना है। कार्यक्रम का संचालन वत्सला पांडेय ने किया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार सहित अनेक रेल कर्मी उपस्थित थे।