शिवसेना के प्रदेश संयोजक बने समाजसेवी गजेंद्रमणि त्रिपाठी

लखनऊ (ब्यूरो)  :  शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अर्जुन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने प्रदेश कार्यकारिणी शिवसेना प्रदेश संयोजक के रूप में समाजसेवी गजेंद्रमणि त्रिपाठी की नियुक्ति की है। यह नियुक्ति पार्टी के मुख्य नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में की गई है। प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र में गजेंद्रमणि त्रिपाठी को बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा और धर्मवीर आनंद दिघे साहब की शिक्षाओं को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने की जिम्मेदारी दी गई है।

श्री त्रिपाठी को यूपी में शिवसेना को मजबूत करने के लिए समान विचारधारा के लोगों को साथ में जोड़कर काम करने के लिए कहा गया है। बताते चले की गजेंद्रमणि त्रिपाठी पिछले कई वर्षो से गरीब होनहार बच्चो की उच्च शिक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग चला रहे है, जिससे बड़ी संख्या में छात्रों को अपनी शिक्षा को जारी रखने में बड़ी मदद मिली है। शिक्षा और संगठन की फील्ड में भी आप को कई सम्मान मिले है। श्री त्रिपाठी ने प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर यहां कहा कि वह हिंदुत्व विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए पूरी शक्ति और समर्पण भावना के साथ काम करेंगे। यूपी में अभी गोरखपुर, कानपुर, बुन्देलखण्ड, अवध और बृज प्रान्त की नियुक्तियो का श्रीगणेश किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com