भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस काबरा श्रीलंका में कोलंबो पहुंचा 

नई दिल्ली। हिंद महासागर में सुरक्षा कारणों से श्रीलंका के साथ अच्छे संबंध बनाना बहुत जरूरी है। दोनों देशों की नौ सेना के बीच आपसी तालमेल सहयोग, विश्वास बढ़े, इसके लिए लगातार कार्यवाही हो रही है। इसी क्रम में भारतीय नौसेना का द्रुत गति और त्वरित हमला करने में सक्षम युद्धपोत आईएनएस काबरा 8 जनवरी 2024 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा। श्रीलंका की नौसेना द्वारा इस युद्धपोत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

आईएनएस काबरा के कमांडिंग ऑफिसर ने पोर्ट कॉल के दौरान पश्चिमी नौसेना क्षेत्र के कमांडर, रियर एडमिरल टीएसके परेरा से भेंट की। प्रस्तुतिकरण के एक समारोह में आईएनएस काबरा द्वारा श्रीलंका की नौसेना एवं वायु सेना के लिए आवश्यक पुर्जे और आवश्यक उपकरण सौंपे गए।

आईएनएस काबरा की यह यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सागर परिकल्पना के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए दोनों नौसेनाओं के बीच द्विपक्षीय सहयोग व सौहार्द को और सशक्त बनाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com