लखनऊ योगी सरकार श्रीअन्न (मिलेट्स) के प्रोत्साहन पर पूरा ध्यान रखी है। मिलेट्स वर्ष के अंतर्गत योगी सरकार ने जहां श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन भी किया, वहीं किसानों द्वारा इसकी खरीदारी पर भी काफी जोर रहा। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत योगी सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया से 48768 किसानों से 256701.97 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। यह खरीद यूपी के 13 संभागों के 331 क्रय केंद्रों से खरीद की गई है। इस मद में किसानों को 57525.05 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं योगी सरकार ने किसानों को पहले ही बड़ी सौगात देते हुए बाजरा का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है।
अलीगढ़ मंडल में 71568.81 व आगरा में 68674.45 मीट्रिक टन की हुई खरीद
19 दिसंबर तक बाजरा की खरीद सर्वाधिक अलीगढ़ मंडल में हुई है। अलीगढ़ मंडल में कुल 71568.81 मीट्रिक टन की खरीद हुई है। मंडल के एटा में 20010.94 मीट्रिक टन, कासगंज में 19552.25 मीट्रिक टन, अलीगढ़ में 17755.43 मीट्रिक टन व हाथरस में 14250.20 मीट्रिक टन क्रमिक बाजरा की खरीद हुई। वहीं आगरा मंडल के फिरोजाबाद में 26479, आगरा में 19046.15, मैनपुरी में 17364.35 व मथुरा में 5784.95 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हुई है। वहीं कानपुर मंडल में 66815.61 मीट्रिक टन खऱीद की गई है। कानपुर देहात में 22958.99, औरैया में 13963.45, इटावा में 11936.90, फर्रुखाबाद में 7352.75, कानपुर नगर में 6855.25 व कन्नौज में 3748.28 मीट्रिक टन खरीद की गई।
13 संभागों के 48768 किसानों से की जा चुकी है खरीद
13 संभागों के 48768 किसानों से खरीद की जा चुकी है। मेरठ संभाग के 239, मुरादाबाद के 1952, बरेली के 3197, लखनऊ के 536, आगरा के 13604, अलीगढ़ के 13902, कानपुर के 12427, आजमगढ़ के 80, वाराणसी के 399, मीरजापुर के 864, प्रयागराज के 710, झांसी के 648 व चित्रकूट के 210 किसानों से बाजरा की खरीद की जा चुकी है। वहीं किसानों से अन्य स्थानों पर भी तेजी से खरीदारी जारी है।
13 संभागों के 331 क्रय केंद्रों से हो रही बाजरा की खरीद
सूबे में बाजरा की खरीद के लिए 13 संभागों में 387 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 331 से खरीद हुई है। इसमें मेरठ संभाग में 7, मुरादाबाद में 20, बरेली में 32, लखनऊ में 8, आगरा में 68, अलीगढ़ में 59, कानपुर में 61, आजमगढ़ में 6, वाराणसी में 20, मीरजापुर में 12, प्रयागराज में 18, झांसी में 8 और चित्रकूट संभाग में 331 केंद्रों से खरीद हो रही है।