लखनऊ: राष्ट्रीय कैडेट कोर यूपी 63 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष कुमार झा के कुशल नेतृत्व में बटालियन द्वारा 13 दिसंबर 23 को सेवाभाव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कालीचरण इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने अपने सामाजिक दायित्वओ का निर्वहन करते हुए आदिल नगर, रिंग रोड ,लखनऊ स्थित समर्पण वरिष्ठ जन परिसर वृद्धाश्रम में निवासित वृद्धजनों के साथ समय बिताया एवं उनकी सेवा की। इन एनसीसी कैडेटों का नेतृत्व विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संगीता मौर्या एवं बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमारा यादव ने किया।
आदिल नगर स्थित यह वृद्धाश्रम गायत्री परिवार द्वारा संचालित है जिसमें लगभग 55-60 वरिष्ठ वृद्धजन निवास करते हैं। एनसीसी कैडेटों ने उनके साथ भजन-गीत तथा स्वरचित कविता पाठ किए। इसके साथ ही यूपी 63 बटालियन द्वारा वृद्धजनों को भोजन कराया गया।
वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों ने भी कैडेटों के साथ बातचीत की और अपने अनुभव साझा किये। कैडेटों ने भी वरिष्ठजनों से मिलकर नए अनुभवों को आत्मसात किया तथा वरिष्ठ नागरिकों की सेवा और देखभाल का संकल्प लिया।