नई दिल्ली। भारत और मलेशिया की सेनाओं ने दोनों पक्षों के बीच अभियानगत सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ ही रोज पहले मेघालय के उमरोई में दो सप्ताह का सैन्य अभ्यास शुरू किया गया है। यह दोनों देशों के बीच डिफेंस और सिक्योरिटी पार्टनरशिप के लिहाज़ से महत्वपूर्ण पहल है।
मलेशियाई सैन्य टुकड़ी में उसकी पांचवीं शाही बटालियन के सैनिक शामिल हैं, जबकि ‘हरिमऊ शक्ति अभ्यास’ में भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट के कर्मी हिस्सा ले रहे हैं।
सैन्य अभ्यास का पिछला संस्करण नवंबर 2022 में मलेशिया में क्लुआंग के पुलाई क्षेत्र में आयोजित किया गया था। भारतीय सेना के मुताबिक, इस अभ्यास का उद्देश्य उप-परंपरागत परिदृश्य में विभिन्न अभियानों के संचालन के लिए सैन्य क्षमता को बढ़ाना है। सैन्य अभ्यास में ड्रोन, मानव रहित वायुयान और हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया जाएगा।
सेना ने एक बयान में कहा, ”हरिमऊ शक्ति अभ्यास’ का उद्देश्य भारतीय सेना और मलेशियाई सेना के बीच रक्षा सहयोग को और अधिक बढ़ाना है, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।”