ACO बैठक में भाग लेने तजाकिस्तान पहुंचीं सुषमा स्वराज

दुशांबे : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे पहुंचीं। एयरपोर्ट पर दुशांबे स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों और तजाक सरकार के प्रतिनिधियों ने विदेश मंत्री की अगवानी की। दुशांबे में वे शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रमुखों की परिषद् (सीएचजी) की बैठक में हिस्सा लेंगी। 11-12 अक्टूबर को दुशांबे, ताजिकिस्तान में परिषद की 17वीं बैठक हो रही है। इसके अलावा वे भारत-तजाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी। वे तजाकिस्तान में रह रहे भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगी। भारत के एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के बाद ये यह दूसरी सीएचजी बैठक होगी। पिछले साल सोची शहर (रूस) में सीएचजी बैठक आयोजित की गई थी।

एससीओ सीएचजी बैठक एक मंच है जो भारत को एससीओ सदस्य देशों और अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया के पर्यवेक्षक राज्यों के साथ जुड़ने में सक्षम बनाता है। किर्गिस्तान ने संगठन की अध्यक्षता के रूप में पदभार संभालने के बाद यह पहली बड़ी बैठक है। नेता एससीओ के आगे के विकास के लिए संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और वर्तमान अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9-10 जून, 2018 को चीन के क़िंगदाओ में राज्य के प्रमुखों के एससीओ शिखर सम्मेलन में आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। भारत ने पिछले साल एससीओ में शामिल होने के बाद 12 से अधिक मंत्री स्तर की बैठकों के साथ संगठन की कई बैठकों में भाग लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com