लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इसके पूर्व पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डा. दिनेश शर्मा को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाये जाने पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।
नामांकन से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस है और इस अवसर पर एक शिक्षक के रूप में दिनेश शर्मा राज्यसभा के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन करने जा रहे हैं। शिक्षक दिवस पर आप सबको बधाई देते हुए ह्दय से उनका अभिनंदन करता हूं। डॉ. दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर अपनी शानदार पारी को आगे बढ़ाया है। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में, लखनऊ के महापौर के रूप में भी उन्होंने बेहतरीन कार्य किया है। 2017 से 2022 के बीच में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री के दायित्व के साथ ही माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए कई अहम कदम उठाए। आज पार्टी ने उन्हें राज्यसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा है। डॉ. दिनेश शर्मा जी पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के मूल्यों और सिद्धांतों से सदैव जुड़े रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. दिनेश शर्मा को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पूरे केंद्रीय मंत्रिमंडल और पार्टी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्यसभा के लिए उपचुनाव में डा. दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कहा कि पार्टी संगठन ने डा. दिनेश शर्मा जी को कार्यक्षमता और उन पर आमजनमानस के भरोसे को देखते हुए राज्यसभा के उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। पाठक ने केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डा. दिनेश शर्मा जी निश्चित तौर पर निर्विरोध निर्वाचित होकर राज्यसभा में जाएगें और राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की आवाज को बुलन्द करेंगे।
राज्यसभा के लिए उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और मैंने वार्ड अध्यक्ष से अपने राजनीतिक जीवन की यात्रा को प्रारम्भ किया है। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता के नाते जो भी दायित्व निर्देश मुझें पार्टी संगठन द्वारा दिया जाता है उसे मैं करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय नेतृत्व का आभारी हूं जिन्होंने मुझे राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाकर मुझ पर विश्वास जताया। डा. शर्मा ने कहा पार्टी कार्यकर्ता के लिए पद कभी मायने नहीं रखता, बल्कि पार्टी, संगठन का निर्देश मायने रखता है।
पार्टी राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने किया। पार्टी राज्य मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों, राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने डा. दिनेश शर्मा को पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी।