देह-व्यापार में धकेलने की साजिश के तहत छिपाया था होटल में
नई दिल्ली : मध्य जिले के पहाड़गंज स्थित एक होटल से महिला आयोग की टीम ने एक बार फिर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर आठ लड़कियों को छुड़ाया है। बताया जा रहा है कि इन सभी लड़कियों को नेपाल से देह-व्यापार के धंधे में धकेलने के लिए लाया गया था। जानकारी के अनुसर महिला आयोग को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज स्थित होटल में कुछ लड़कियों को रखा गया है। महिला आयोग ने मामले की सूचना पुलिस को देकर संयुक्त ऑपरेशन के तहत सभी लड़कियों को मुक्त करवाया।
लड़कियों को कमरे में बंद करके रखा गया था। दिल्ली महिला आयोग की टीम ने पहाड़गंज स्थित होटल ओएसिस में छापा मारा, जहां से नेपाली मूल की आठ लड़कियों को छुड़ाया गया। इन लड़कियों को ईरान व कुवैत भेजने की तैयारी चल रही थी। महिला आयोग के अनुसार इससे पहले भी जुलाई अगस्त में इस तरह की कार्रवाई की गई थी, जिसमें करीब 39 से 40 लड़कियों को देह-व्यापार के चंगुल के महिला आयोग ने मुक्त कराया था।