घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुरुआती दौर में सपाट कारोबार

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार कि शुरुआत मामूली मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन लिवालों और बिकवालों के बीच लगातार खींचतान होने के कारण शेयर बाजार की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव बना रहा। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.09 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 21.57 अंक की मजबूती के साथ 64,908.08 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही लगातार उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 65,064.14 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर 64,776.92 अंक तक लुढ़क भी गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 59.28 अंक की तेजी के साथ 64,945.79 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 32.55 अंक की तेजी के साथ 19,298.35 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक भी उतार-चढ़ाव का शिकार हो गया। खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 19,328 अंक तक की छलांग लगाई, जबकि बिकवाली के दबाव में इसने 19,204.70 अंक तक गोता भी लगाया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 28.75 अंक की बढ़त के साथ 19,294.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतो के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने मामूली तेजी के साथ सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 23.91 अंक की तेजी के साथ 64,862.60 अंक के स्तर पर था। जबकि निफ्टी 13.70 अंक की बढ़त के साथ 19,279.50 अंक के स्तर पर था।

इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 365.83 अंक यानी 0.56 प्रतिशत टूट कर 64,886.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 120.90 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,265.80 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com