नई दिल्ली। अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटने का असर पूरे ग्लोबल मार्केट पर नजर आ रहा है। वॉल स्ट्रीट पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव में काम करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुआ। यूएस फ्यूचर्स पर भी दबाव बना हुआ है। वहीं यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी आज लगातार कमजोरी का माहौल बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र से ही वैश्विक स्तर पर दबाव का माहौल बना हुआ है। वॉल स्ट्रीट के 3 सूचकांकों में से दो सूचकांक पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 35,630.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,576.73 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 0.43 प्रतिशत टूट कर 14,283.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटा दी है। अमेरिका की सॉवरेन डेट की रेटिंग ‘एएए’ से कम करके ‘एए ‘ कर दी गई है। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका पर कर्ज के भारी बोझ की वजह से अगले 3 साल के दौरान वित्तीय कमजोरी बढ़ने की आशंका है। रेटिंग घटने की वजह से वैश्विक स्तर पर निवेशकों के बीच नकारात्मक माहौल बना है।
यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.43 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,666.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 91.70 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,406.08 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 206.43 अंक यानी 1.27 प्रतिशत लुढ़क कर 16,240.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में भी आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 101.50 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,700.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 660.33 अंक यानी 1.97 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 32,816.25 अंक के स्तर तक गिर गया है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 397.61 अंक यानी 2.03 प्रतिशत टूट कर 19,613.51 अंक तक लुढ़क चुका है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 287.06 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,925.81 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। जबकि कोस्पी इंडेक्स 1.53 प्रतिशत टूट कर 2,626.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.91 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,343.03 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,551.07 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.56 प्रतिशत टूट कर 6,848.05 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.85 प्रतिशत कमजोर होकर 3,263.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।