गंदगी फैलाने वालों पर अधिकारी कार्रवाई करें : सूर्य प्रताप शाही

देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को शहर के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर नाला और नालियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शहर के हनुमान मंदिर तालाब, कुरना नाला, रोडवेज बस स्टैंड और नगर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। बस स्टैंड के बाहर लगी दुकानों के सामने जगह-जगह पर सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए कूड़ादान रखवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की समस्या आ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए नालों और नालियों की सफाई रखी जाए, जिससे बारिश का पानी आराम से निकल सके।

कृषिमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की होगी। निरीक्षण के दौरान कृषिमंत्री के साथ जिलाधिकारी, एडीएम (प्रशासनिक), नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com