नई दिल्ली। उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती नजर आ रही है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीच में बिकवाली का दबाव भी बना। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करते रहे। सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ और निफ्टी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.90 प्रतिशत से लेकर 0.19 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कारपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल, इंडसइंड बैंक और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर 2.88 प्रतिशत से लेकर 2.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,977 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 924 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,053 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 201.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 65,482.33 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होने लगा। खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने 65,633.49 अंक तक की छलांग भी लगाई। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक गिर कर 65,342.55 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। बाजार में लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे सेंसेक्स 271.89 अंक की बढ़त के साथ 65,552.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 68.55 अंक की बढ़त के साथ 19,400.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी गिर कर 19,346.80 अंक तक पहुंचा, लेकिन बाद में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इसने 19,435.85 अंक की छलांग लगाई। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे निफ्टी 85.90 अंक की मजबूती के साथ 19,417.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 234.28 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,514.73 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 118.30 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,450.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 505.19 अंक यानी 0.77 प्रतिशत टूट कर 65,280.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 165.50 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,331.80 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।