सिविल सेवा मुख्य परीक्षा हेतु समाज कल्याण विभाग संचालित करेगा विशेष सत्र

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय केन्द्रों तथा अन्य परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों से उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा 2023 में 120 से भी अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की हैं। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि इन अभ्यर्थियों के लिए विभाग द्वारा मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारी छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन (बालको हेतु ) गोमतीनगर लखनऊ, आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र ( बालिकाओं हेतु), अलीगंज, लखनऊ एवं राजकीय आईएएस/ पीसीएस कोचिंग केन्द्र (बालक और बालिकाओं हेतु ) निजामपुर,हापुड़ में कराया जाना प्रस्तावित है। बताया कि इन केन्द्रों पर मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु सत्र 08 जुलाई से प्रारम्भ होगा। इन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को छात्रावास, मेस, ई-लाइब्रेरी, वाई-फाई, मॉक टेस्ट सीरीज, पाठ्यक्रम सामग्री, उच्चस्तरीय प्रशिक्षकों से हाईब्रिड मोड पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराये जायेंगे ।

निदेशक, समाज कल्याण, पवन कुमार ने बताया कि अभ्युद्द्य व अन्य केन्द्रों अथवा स्वतः तैयारी से सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान भागीदारी भवन, गोमतीनगर लखनऊ, में मोबाइल नंबर -9532871178 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा उपरोक्त संस्थानों में सीधे प्रवेश ले सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com