योगी आदित्यनाथ पर लिखे ग्राफिक उपन्यास ने तमिलनाडु में मचाई धूम

लखनऊ, 27 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्टसेलर शीर्षक लिख चुके शांतनु गुप्ता ने युवा पाठकों के लिए अपना नया ग्राफिक उपन्यास “अजय टू योगी आदित्यनाथ” मंगलवार को तमिलनाडु में लॉन्च किया। मंगलवार को बेस्ट-सेलर ग्राफिक उपन्यास के लेखक शांतनु गुप्ता ने चेन्नई के चिन्मया हेरिटेज सेंटर में 800 से भी ज्यादा बच्चों के साथ, एस गुरुमूर्ति, शहजाद पूनावाला व स्वामी मित्रानंद की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम में इस पुस्तक को लॉन्च किया। जून के पहले हफ्ते में सीएम योगी के 51वें जन्मदिन यानी 5 जून को उत्तर प्रदेश के 51 से अधिक स्कूलों में इस ग्राफिक उपन्यास को लॉन्च किया गया था।

चरित्र निर्माण की कला सिखाता है सीएम योगी का जीवन

चेन्नई लॉन्च पर बोलते हुए, तुगलक के संपादक एस गुरुमूर्ति ने कहा कि यह पहली बार है कि वह एक जीवित राजनेता की पुस्तक लॉन्च के लिए अपवाद बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह अपवाद इस कारण से किया है क्योंकि यह योगी आदित्यनाथ पर लिखी गई किताब है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश पर नकारात्मक धारणा को एक परिवर्तनकारी विकास की कहानी में बदल दिया। इस भव्य लॉन्च के लिए शहर में मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक और योगी आदित्यनाथ का जीवन हम सभी को चरित्र निर्माण की कला सिखाता है। शहजाद ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा लाए गए बुनियादी ढांचे और शासन परिवर्तन के बारे में भी बात की। पूनावाला ने बच्चों का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि योगी आदित्यनाथ कितने बड़े पशु और प्रकृति प्रेमी हैं। चिन्मय मिशन के स्वामी मित्रानंद ने ग्राफिक उपन्यास के पृष्ठ संख्या 5 की ओर इशारा किया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे योगी आदित्यनाथ एक कमरे के घर में सात भाई-बहनों के साथ पले और अपनी कड़ी मेहनत, दिव्यता और समर्पण से आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

तमिल कवर का भी किया गया अनावरण

शांतनु ने योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पर क्विज का आयोजन किया और सैकड़ों बच्चों से सीधे जुड़े। शांतनु अपनी किताबों को सभी भारतीय भाषाओं में लाने के लिए विख्यात हैं और इसी शृंखला में उन्होंने इस ग्राफिक नॉवेल के तमिल कवर का भी अनावरण किया। उत्तर प्रदेश से आए स्पीड आर्टिस्ट अमित वर्मा ने कुछ मिनटो में योगी आदित्यनाथ का एक भव्य चित्र बनाकर बच्चों का मन मोह लिया। सोशल मीडिया पर भी तमिलनाडु लॉन्च को लेकर भारी उत्साह दिखा। पूरे भारत में ट्विटर पर कई घंटो तक #YogiBookRocksChennai ट्रेंड होता रहा। शांतनु ने अपने नए ग्राफिक उपन्यास के बारे में बताया कि ‘अजय से योगी आदित्यनाथ तक’, उत्तराखंड के सुदूर गांव में पैदा हुए एक युवा लड़के अजय सिंह बिष्ट की यात्रा है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक जूनियर वन अधिकारी थे और माता सावित्री देवी एक गृहिणी थीं। अजय को बचपन से ही परिवार की गायों की देखभाल करने, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियां सुनने और स्कूल की बहस में भाग लेने का शौक था। वे सभी आज के उत्तराखंड में पंचूर नाम के एक सुदूर गांव में छोटे से घर में रहते थे। यहीं से आगे चलकर अजय गोरखनाथ मठ के महंत बने, भारत की संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य और भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। शांतनु ने आगे कहा कि ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ हर छात्र के अनुसरण करने और प्रेरणा लेने के लिए धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की कहानी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com