पाकिस्‍तान में आकाशीय बिजली से दस की मौत

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कई हिस्सों में बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शेखूपुरा और नारोवाल जिलों में मौतें दर्ज की गईं, जहां भारी बारिश के बाद बिजली गिरने से कई घर गिर गए।घायल लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

जबकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रांत में बचाव टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने एक ट्वीट में कहा कि 30 जून तक पूरे देश में प्री-मानसून बारिश का अनुमान है, इस दौरान पंजाब के विभिन्न शहरों में तेज हवाएं, गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना है।उन्होंने उल्लेख किया कि भारी वर्षा ने शहरी क्षेत्रों में बाढ़ और पहाड़ी क्षेत्रों में संभावित बाढ़ और भूस्खलन ने चिंता पैदा कर दी है।रहमान ने कहा, “सभी संबंधित संस्थानों और पर्यटकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तेज हवाओं और बारिश के दौरान कमजोर बुनियादी ढांचे, बिजली के खंभों और नदियों से दूर रहें।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com