अधिकारी ने ईडी अफसरों से कहा कि उनके पास 34 करोड़ रुपये की जो संपत्ति है, वह उनकी पत्नी के पैरेंट्स ने दी थी। अधिकारी ने कहा कि मेरी पत्नी के पिता आईआरएस अधिकारी थे। उनकी ओर से ही पत्नी को यह संपत्तियां दी गई थीं। संजीव जायसवाल के घर पर ईडी ने बुधवार को सर्च किया था, जिसके बाद यह खुलासा हुआ। ईडी ने गुरुवार को अफसर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। ईडी के अधिकारियों का कहना है कि संजीव जायसवाल की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपये के करीब हो सकती है। ईडी के अफसर संजीव जायसवाल से कॉन्ट्रैक्ट्स के बारे में पूछताछ करना चाहते हैं।
संजीव जायसवाल उस दौरान बीएमसी के अडिशनल कमिश्नर थे, जब ये कॉन्ट्रैक्ट्स दिए गए थे। अब वह म्हाडा के उपाध्यक्ष एवं सीईओ हैं। ईडी की टीम ने बुधवार देर रात तक जांच की और इस दौरान संजीव जायसवाल भी मौजूद रहे। ईडी सूत्रों के मुताबिक जायसवाल ने खुद ही प्रॉपर्टी के दस्तावेज दिखाए। इसके अलावा अपने और पत्नी के इनकम टैक्स जमा करने के डॉक्युमेंट्स भी पेश किए। जायसवाल ने कहा कि इनमें से ज्यादातर संपत्तियों की खरीद 1980-1990 के दशक में की गई थी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के दौरान जिन चीजों की खरीद और ठेकों को लेकर घोटाले के आरोप लगाए गए हैं, वे विभाग उनके मातहत नहीं थे।
आईएएस अफसर ने कहा कि जिन मामलों की जांच चल रही है, उनकी फाइलों पर जूनियर अफसरों और अडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर (हेल्थ) ने साइन किए थे। इसके बाद ये फाइलें उनके पास पहुंची थीं। अंत में इन फाइलों को बीएमसी के कमिश्नर आईएस चाहल ने मंजूरी दी थी। पूर्व भाजपा सांसद किरीट सौमैया ने गुरुवार को ही ट्वीट कर कहा था कि इन कॉन्ट्रैक्ट्स पर जायसवाल और चाहल ने साइन किए थे।
पड़ोसी की छत पर फेंक रहा था, 6 कार्टन में रखे थे नोट
ओडिशा के नबरंगपुर जिले में शुक्रवार सुबह डिप्टी कलेक्टर प्रशांत राउत को 2 करोड़ रुपये कैश के साथ पकड़ा है। खुद को बचाने के लिए प्रशांत राउत दो करोड़ रुपये की रकम पड़ोसी की छत पर फेंक रहा था। यह पूरी रकम 500 रुपये के नोटों में थी। विजिलेंस के एक अफसर ने कहा, ‘हमने अधिकारी के घर से 500 रुपये के नोटों के छह कार्टन जब्त किए हैं। उसने हाल ही में 2000 रुपये के नोटों को 500 की करेंसी में बदला था। हमें अब तक उसके घर से 2 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। अभी और भी मिलने की संभावना है। दिन के अंत तक हमें छुपी हुई अवैध आय के बारे में पता चल जाएगा।’