- काफी कारगर साबित हो रही मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना
लखनऊ, 22 जून: मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना में 4 नए विश्वविद्यालय के साथ ही 37 महाविद्यालयों को भी शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है। वर्तमान में 05 विश्वविद्यालयों एवं 23 महाविद्यालयों में कृषि एवं गृह विज्ञान के विद्यार्थियों को ₹3000 मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ अधिकाधिक युवाओं को मिले, इसके लिए कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी को शामिल किया गया है।
874.71 लाख से अयोध्या में बनेगी टिशू कल्चर प्रयोगशाला
विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंडी परिषद की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि फसलों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्णरोपण सामग्री, बागवानी फसलों के गुणवत्ता पूर्णरोपण एवं रोग मुक्त बनाने के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज (अयोध्या) में टिशू कल्चर प्रयोगशाला की स्थापना की जाए। यह प्रयोगशाला कम से कम 03 हेक्टेयर के विशाल परिसर में स्थापित हो। इसके लिए धनराशि की व्यवस्था मंडी परिषद द्वारा की जाएगी। इस पर 874.71 लाख रुपये खर्च होंगे।
5 विश्वविद्यालयों और 23 महाविद्यालयों के छात्रों को मिल रही छात्रवृत्ति
योजना के अंतर्गत वर्तमान में 05 विश्वविद्यालयों एवं 23 महाविद्यालयों में कृषि एवं गृह विज्ञान के छात्रों को 3000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। उप्र कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार 04 विश्वविद्यालयों व 37 महाविद्यालयों को इस योजना में जोड़ने पर छात्रवृत्ति में प्रथम वर्ष लगभग 2.65 करोड़ का व्ययभार आयेगा, जो 03 वर्ष बाद लगभग 6.63 करोड़ वार्षिक व्ययभार में परिवर्तित हो जायेगा। मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पूर्व में दी जाने वाली छात्रवृत्ति का व्ययभार अधिकतम 5.13 करोड़ रुपये आता है। योजना के लिए बजट में 15 करोड़ की धनराशि बजट में प्रस्तावित की गई है।
मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना में शामिल 37 नए महाविद्यालय
- चंद्रशेखर आजाद कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर से सम्बद्ध
कृषि महाविद्यालय (लखीमपुर कैम्पस), गृह विज्ञान महाविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय, उद्यान महाविद्यालय, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा व मत्स्य महाविद्यालय - नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फैजाबाद से सम्बद्ध कृषि महाविद्यालय ( आजमगढ़ कैम्पस ), गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर
उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, मत्स्य महाविद्यालय व डॉ. राम मनोहर लोहिया प्लान्ट बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोडायवर्सिटी - सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि व प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, मोदीपुरम मेरठ से सम्बद्ध उद्यान महाविद्यालय, पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी महाविद्यालय व कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय
- कृषि एवं प्रौद्योगिक महाविद्यालय बांदा के अंतर्गत कृषि, उद्यान महाविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय और गृह विज्ञान महाविद्यालय
- पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के अंतर्गत श्री गणेश राय पी०जी० कॉलेज, दोभी,
- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विद्यालय कानपुर से सम्बद्ध
चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज, सैफई, इटावा
लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज बिंदुआ, मोहनलालगंज
- डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सम्बद्ध चौ०च०सिंह शिवदान सिंह महाविद्यालय अलीगढ़, मेघ सिंह डिग्री कॉलेज, आबिदगढ़ आगरा, आर. बी. डिग्री कॉलेज, टेढ़ी बगिया के निकट, नराइच आगरा, सर्वोदय महाविद्यालय, चौमुहाँ, मथुरा व लाल पोखपाल सिंह कृषि महाविद्यालय, आनन्दपुरम, अचलपुर, एटा
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के तहत जिला परिषद कृषि महाविद्यालय बांदा, नेहरू महाविद्यालय ललितपुर, पीजी. कालेज अतर्रा बांदा, अमृत कुंवर महाविद्यालय, अतराकलां जालौन
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से सम्बद्ध
- किसान पी०जी० डिग्री कॉलेज सिंभौली गाजियाबाद, इंस्टीट्यूट ऑफ एडवान्स्ड स्टडीज मेरठ, आर.के.पीजी कालेज शामली, मुजफ्फरनगर।
- डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्विद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध मदन मोहन मालवीय पी०जी० कॉलेज, कालाकांकर प्रतापगढ़ बाबा बरियार शाह महाविद्यालय भरखरे सुल्तानपुर और नन्दिनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज, गोण्डा