बुल्गारिया में एक 30 वर्षीय महिला पत्रकार के दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। विक्टोरिया मारीनोवा नाम की पत्रकार का शव शनिवार को रूस के डैन्यूब में नदी किनारे एक पार्क में पड़ा मिला। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मारीनोवा हाल ही में इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग पर आधारित टॉक शो की बनी थीं। उनकी हत्या के बाद पूरे यूरोप में शोक की लहर है।फिलहाल मारीनोवा की हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है। बुल्गेरियन एजेंसियों का कहना है कि उन्होंने अभी उनकी हत्या को उनके पेशे से जोड़कर नहीं देखा है। लेकिन यूरोप में पिछले एक साल के दौरान मारीनोवा तीसरी पत्रकार थी जिनकी हत्या की गई।
पुलिस का कहना है कि मारीनोवा की रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। उनका शव शनिवार को एक नदी के किनारे पार्क में पड़ा मिला। कहा जा रहा है कि मारीनोवा इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म में शामिल थीं, जिसके कारण उनकी हत्या की गई है।
हालांकि बुल्गारियन अधिकारियों का कहना है कि अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे ये साबित हो कि उनकी हत्या काम के कारण की गई है। इस खबर ने महाद्वीप पर पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ब्रसेल्स में यूरोपीयन कमिशन के उपाध्यक्ष फ्रांस टिम्मरमेंस ने कहा ‘एक बार फिर साहसी पत्रकार सत्य और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जंग हार गया।’