कानपुर। कानपुर महानगर में पुलिस कमिश्नर आवास के पास चार टुकड़ों में युवक का शव मिला है। युवक की गर्दन, पैर और धड़ को दो हिस्सों में चापड़ से काटा गया है। तीन बोरी में से एक में कमर से नीचे का भाग भरा हुआ था। दूसरे में कमर से गर्दन तक और तीसरे में सिर था। बोरी में ही ब्रांडेड कपड़े मिले हैं। आशंका है कि कहीं और हत्या के बाद शव को तीन बोरियों में भरकर यहां पर फेंका गया है। शव तीन दिन पुराना बताया रहा है। बदबू आने पर घटना का पता चला। जहां पर शव मिला है, वह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। जबकि शव हिंदू युवक है। पुलिस को आशंका है कि प्रेम-प्रसंग में हत्या की गई है। डीसीपी फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करने पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर एक्सल हॉस्पिटल है। इसी गली में मिलों की खाली जमीनें पड़ी हुई है। खाली जमीनों पर पेड़ पौधे होने के चलते जंगल जैसा हो गया है। शनिवार को इलाके के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद जीतू बाजपेई को बदबू आने की सूचना दी। जीतू मौके पर स्वीपरों के साथ पहुंचे तो बोरी खोलने पर शव मिला। पार्षद ने फौरन इसकी सूचना कर्नलगंज थाने पर दी। कर्नलगंज थाना प्रभारी संतोष सिंह, एसीपी अकमल खान, एडीसीपी आरती सिंह और डीसीपी प्रमोद कुमार मौके पर जांच करने पहुंचे। तीनों बोरियां खोलकर देखी तो युवक की गर्दन, पैर और धड़ को दो हिस्से में चापड़ से काटा गया था। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव चार टुकड़ों में बोरियों में मिला है। शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए चार टीमों को लगाया गया है।