लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत वाले ‘एनडीए’ (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानि राजग) को ‘पीडीए’ यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक हराने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2024 चुनाव के लिए मैंने इस बार ये नारा दिया है, 80 हराओ और भारतीय जनता पार्टी को हटाओ। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल बड़ा दिल करके बीजेपी को हराने के लिए साथ दें।
एक खबरिया चैनल के कार्यक्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जिस राज्य में जो दल बड़ा है और बीजेपी को टक्कर दे सकता है, उसे वहां विपक्ष का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जून को बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में वह यह बात सबके सामने रखेंगे। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा संभावनाएं है, उम्मीदों का ये प्रदेश बहुत सकारात्मक है। हमारे वक्त में उत्तर प्रदेश में निवेशक आए थे लेकिन निवेशक अब ढूंढने से भी नहीं मिल रहे। हम यूपी में निवेश लेकर आए थे। हम बिना किसी इन्वेस्टर्स मीट के निवेश लाये थे। अपनी सरकार की उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार में यूपी में कई एक्सप्रेस बने, और इनसे किसानों को काफी फायदा हुआ था। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सबसे अच्छा सिस्टम बनाया, हमारे वक्त में पुलिस का रिस्पॉन्स भी अच्छा था। लेक अब उत्तर-प्रदेश में कानून-व्यवस्था खराब हो चुकी है और खासकर हमने महिला सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए। इसके साथ ही अखिलेश ने जाति गणना के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये होना जरूरी है और इसी के हिसाब से लोगों को उनका हक मिलेगा।