भारत-अफ्रीका साझेदारी’ पर आयोजित सीआईआई- एक्जिम बैंक सम्मेलन

सरिता त्रिपाठी : नई दिल्ली में ‘भारत-अफ्रीका साझेदारी’ पर आयोजित सीआईआई- एक्जिम बैंक सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण व वस्त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अफ्रीका, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों के स्वाभाविक भागीदार हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में अफ्रीका के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 9.26 फीसदी बढ़कर लगभग 100 बिलियन करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 200 बिलियन करोड़ अमेरिकी डॉलर करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का विश्वास इस बैठक में व्यक्त किया गया है।

अफ्रीका के 27 सबसे कम विकसित देश (एलडीसी) पहले से ही गैर-पारस्परिक आधार पर शुल्क मुक्त टैरिफ प्राथमिकता से लाभान्वित हैं और अन्य अफ्रीकी देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) व व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) की संभावना का भी पता लगाया जा सकता है।

पीयूष गोयल ने कहा है कि गोयल ने कहा कि भारत और अफ्रीका, दोनों समानता व स्वतंत्रता के मूल्यों को साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की शुरुआत साल 2005 में हुई थी, उस समय से यह भारत और अफ्रीका के बीच आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने के साथ मजबूत कर रहा है। मंत्री ने इस साझेदारी को और अधिक बढ़ाने के लिए एक मंच पर भारत और अफ्रीका के उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाने में सम्मेलन की निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com