- पिकअप भवन में की निर्यात प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा
- सितम्बर में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारी तेज करने के निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को पिकअप भवन सभागार में निर्यात प्रोत्साहन विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्यात प्रोत्साहन विभाग का वार्षिक बजट बढ़ाने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता निर्यात है। ताकि ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्टर को फायदा दे सकें। कहा कि आगामी जो सप्लीमेंटरी बजट आने वाला है, उसमें एक हेड क्रिएट करें जिसके जरिए हम जो विदेशी बॉयर आएं उन्हें बेहतर सुविधाएं दे सकें। अलग से फण्ड रेज करें, ताकि यूपी में विदेशी बॉयर को आकर्षित कर सकें।
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का निर्यात पिछले पांच वर्ष में तो डबल हुआ है। इस वर्ष 1.74 लाख करोड़ का निर्यात हुआ है। लेकिन पांच में उत्तर प्रदेश के निर्यात को 1.74 लाख करोड़ से तीन लाख करोड़ करना है और यह तभी सम्भव होगाा, जब निर्यात में प्रति वर्ष 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को इस वर्ष उत्तर प्रदेश का निर्यात लक्ष्य दो लाख करोड़ करने का निर्देश दिया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि निर्यात के मामले में गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू आदि जो प्रदेश उत्तर प्रदेश से आगे हैं, उन राज्यों की और उत्तर प्रदेश की तुलनात्मक समीक्षा की जाए। जिसके जरिये उत्तर प्रदेश के निर्यात को बढ़ाया जा सके। यहां का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए प्रयास करें। मंत्री नन्दी ने नोएडा में 21 से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की तैयारी के साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार करने और विदेशी बायरों को जोड़ने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि विदेशों में होने वाले फेयर में उत्तर प्रदेश से अधिकारी और एक्सपोर्टर का डेलीगेशन जाए, ऐसी व्यवस्था की जाए। ताकि एक्सपोजर बढ़े और निर्यात में बढ़ोत्तरी हो। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव, संयुक्त निर्यात आयुक्त पवन अग्रवाल आदि अधिकारी उपस्थित थे।