लखनऊ: हज यात्रियों को छोड़ने आए तीन युवकों को रविवार तड़के तेज रफ्तार ट्रेलर ने हज हाउस के सामने टक्कर मार दी। दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। बेकाबू ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से जा भिड़ा। चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से भाग निकला।
पुलिस के मुताबिक आजमगढ़ के मुबारकपुर पुरारानी निवासी जहरुल हसन अपनी पत्नी के साथ हज यात्रा पर जाने के लिए हज हाउस आए थे। बेटे मो. आसिफ (28) व मो. सारिम (22) छोड़ने आए थे। साथ में दूसरी गाड़ी से गांव के ही फिरोज अहमद (45) अपनी मां सरीफुन्निसा व भाई हसन रिजवी को लेकर आए थे। तड़के करीब 3:30 बजे सभी लोग हज हाउस के सामने कार से पहुंचे और परिवार के कुछ लोग उतरकर आगे बढ़ गए। वहीं आसिफ, सारिम और पड़ोसी फिरोज कार से निकले ही थे कि कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीनों को टक्कर मार दी। ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल ले टकरा गया। मौका देख ट्रेलर चालक भाग निकला। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को लोकबंधु अस्पताल भेजवाया, जहां आसिफ और फिरोज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सारिम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर शैलेन्द्र गिरि ने बताया कि आसिफ के पिता जहरुल की तहरीर पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रेलर को कब्जे में लेकर गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है। ट्रेलर राजस्थान में झुंझनू के राजेंद्र सिंह का है। उनको सूचना दे दी गई है।