लखनऊ : राज्य कर विभाग में अफसरों द्वारा आधे-अधूरे वार्षिक चरित्र पंजीका (एसीआर) भेज दिए जाने की वजह से 48 वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति रुक गई है। संयुक्त आयुक्त ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए जोनल अधिकारियों को इसे जल्द ठीक कराकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
राज्य कर विभाग में वरिष्ठ सहायकों की प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति दी जानी है। राज्य कर मुख्यालय ने इसके लिए अधीनस्थ अधिकारियों को इसे पूर्ण कराते हुए भेजने का निर्देश दिया था, जिससे विभागीय पदोन्नति की बैठक कराते हुए कर्मियों को पदोन्नति का लाभ दिया जा सके। इसके बाद भी अधीनस्थ अधिकारियों ने मनमाना रवैया अपनाते हुए आधा-अधूरा ही एसीआर भेज दिया। संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार वर्मा ने इस पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने इसे जोनल कार्यालयों में वापस भेजते हुए कहा है कि सूची में शामिल कर्मियों के नामों के सम्मुख दर्ज वार्षिक प्रविष्टियों को ठीक किया जाए। इन कर्मियों में यदि किसी कार्मिक की मृत्यु हो गई है तो उसकी सूचना भी उपलब्ध कराई जाए। वार्षिक प्रविष्टियों के अपूर्ण होने से यदि किसी कार्मिक को सेवा संबंधी लाभ से वंचित होना पड़ा तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।