लखनऊ : वृंदावन योजना सेक्टर- 17 में नीलगिरी अपार्टमेंट के दूसरे तल पर स्थित डॉक्टर के फ्लैट में रविवार को आग लग गई। लपटें और धुआं देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने फ्लैट में फंसी बुजुर्ग महिला को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा। धुएं की चपेट में आने से सांस लेने में परेशानी होती देख उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उनकी हालत सामान्य है। तीन दमकल की मदद से दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पीजीआई की वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर-17 स्थित नीलगिरी अपार्टमेंट में दूसरे तल पर सीएचसी मल्लावां, हरदोई में अधीक्षक डॉ. संजय कुमार के दो फ्लैट हैं। दोनों फ्लैट को उन्होंने एक साथ करवा दिया है। मूलरूप से उन्नाव के रहने वाले डॉ. संजय पत्नी अंकिता व बेटे हर्षित के साथ रविवार को जरूरी काम से बाहर निकले थे। घर पर मां लक्ष्मी देवी (80) अकेली थीं। दिन में करीब 11:30 बजे फ्लैट नंबर आठ से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस और दमकल को सूचित किया। कुछ ही देर में सीएफओ मंगेश कुमार व एफएसओ पीजीआई मामचंद बड़गूजर तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। फ्लैट में बुजुर्ग महिला के फंसे होने की जानकारी पर दो टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। एक टीम आग पर काबू करने लगी। दूसरी टीम ने सीढ़ी के सहारे बॉलकनी की तरफ फ्लैट में फंसीं लक्ष्मी देवी को नीचे उतारा। धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी होती देख उन्हें ट्रामा सेंटर भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। एफएसओ के मुताबिक शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग की चपेट में आने से घर का काफी सामान राख हो गया।