दारुल उलूम देवबंद जाने की घोषणा के बाद हिंदू संगठनों के सदस्यों को किया नजरबंद

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। मुस्लिम युवकों के खिलाफ ‘फतवा’ की मांग को लेकर सहारनपुर जिले के दारुल उलूम देवबंद जाने की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हिंदू संगठनों के सदस्यों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया। इन सदस्यों की मांग थी कि, वे उन मुस्लिम युवकों के खिलाफ ‘फतवा’ जारी करें, जो कथित तौर पर ‘हिंदू लड़कियों को फंसाने’ और ‘लव-जिहाद’ को बढ़ावा देने के लिए अपनी कलाई पर ‘कलावा’ (पवित्र लाल धागा) बांधते हैं।

क्रांति सेना और शिवसेना के सदस्यों ने घोषणा की थी कि वे दारुल उलूम से लिखित में फतवा मांगेंगे।

मामले का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने उन्हें मुजफ्फरनगर शहर और चरथवाल क्षेत्र में रोक लिया।

स्टेशन हाउस ऑफिसर राकेश शर्मा ने कहा, सहारनपुर जिले के पुलिस अधिकारी यहां आए और उन्हें शांत करने की कोशिश की। इस मामले में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

क्रांति सेना के संस्थापक ललित मोहन शर्मा ने कहा, एक प्रतिनिधिमंडल जिसे फतवा लेना था उसे रोक दिया गया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। क्रांति सेना योगी सरकार में इस प्रकार की कार्रवाई की कड़ी निंदा और चेतावनी देती है। हम इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे और जल्द ही मामले को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और देवबंद का भी घेराव किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com