हर खेल में यूपी की दो टीमों की उठी मांग

भाजपा नेता मोहसिन रजा ने उत्तर प्रदेश के ज्यादा खिलाडियों को मौका मिल सके इसके लिए विभिन्न खेलों में प्रदेश की एक से अधिक टीमों को प्रतिभाग करने देने की मांग उठाई है। खेल संगठनों द्वारा अगर ये मांग स्वीकार कर ली जाती है तो विभिन्न प्रतियोगिताओं में हम यूपी की एक से अधिक टीमों को खेलते देंखेंगे।

लखनऊ│ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडियों को प्रोत्साहित करने की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश खेल कल्याण संघ ने एक अनूठी मांग उठाई है। अगर खेल संघों द्वारा ये मांग मान ली गई तो भविष्य में हर खेल में यूपी की एक से ज्यादा टीमें खेलती दिखेंगी।

उत्तर प्रदेश खेल कल्याण संघ के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य मोहसिन रज़ा ने देश भर की 50 से ज्यादा खेल संघों, फेडरेशन, बोर्ड और एसोसिएशन के जिम्मेदारों को पत्र लिखकर हर खेल में उत्तर प्रदेश की टीम की संख्या एक से अधिक यथासंभव बढ़ाए जाने की मांग की है। रजा ने पत्र में लिखा है कि यूपी देश का आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश है। हमारा प्रदेश जिस प्रकार से सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है उसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी हम बहुत आगे हैं।

हाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में का जिक्र करते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि इसमें खेल के क्षेत्र में भारी निवेश आए हैं, जिन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है। यूपी हर क्षेत्र में संभावनाओं वाला प्रदेश है। यहां का युवा खेल के क्षेत्र में अपनी पूर्ण क्षमता लगाता है। जिसका जीता जागता प्रमाण हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश में हुए सांसद खेल महोत्सव और अभी हाल में खेलो इंडिया के तहत यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत आयोजित खेलों में देखने को मिला है।

 

रजा ने प्रदेश सरकार द्वारा खेलों के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों का हवाला देते हुए कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जिन्हें हमारी सरकार के प्रयासों से खेलने का अवसर तो मिलता है लेकिन छोटे राज्यों की तुलना में उन्हें आगे बढ़ने का अवसर कम मिल पाता है। लिहाजा हमारे देश के सभी खेल बोर्डों और संघों से यह मांग है कि उत्तर प्रदेश की एक से अधिक टीमों को खेलने का अवसर दिया जाए। इससे हमारे प्रदेश से अधिक संख्या में युवा खेल में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इसके लिए उन्होंने गुजरात और महाराष्ट्र का उदहारण भी दिया जहां एक से अधिक टीमें रणजी क्रिकेट खेलती हैं।

मोहसिन रजा ने यूपी की बड़ी आबादी का जिक्र करते हुए ये मांग उठाई है कि विभिन्न खेलों में प्रदेश की एक से अधिक टीमों को प्रतिभाग का अवसर मिले ताकि खिलाड़ियों के साथ न्याय हो सके। यहां बड़ी संख्या में युवा खेलों की तैयारी करते हैं परन्तु टीम में खिलाडियों की संख्या सिमित होने की वजह से छोटे राज्यों की तुलना में कम युवाओं को अवसर मिल पाता है। ये न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के साथ अन्याय भी दर्शाता है।

खिलाडियों को ज्यादा मौके मिलने की मांग करते हुए मोहसिन ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को आबादी के अनुपात में पर्याप्त मात्रा में अवसर न मिल पाने से जहां खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में पड़ता है जिस कारण उनका मनोबल भी गिर सकता है, वहीं देश के खेल स्तर को भी और अधिक बढ़ने में रुकावट होती है। उन्हें पर्याप्त अवसर मिलेगा तो प्रदेश के खिलाड़ी देश के खेलों का स्तर ऊंचा कर विश्व पटल पर भी देश का नाम रौशन करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com